Physics (NTSE/Olympiad)
5. मानव नेत्र तथा रंग बिरंगा संसार
प्रकाश का प्रकीर्णन
प्रकाश तथा हमारे चारों ओर की वस्तुओं के बीच अन्योन्यक्रिया के कारण ही हमें प्रकृति में अनेक आश्चर्यजनक परिघटनाएँ देखने को मिलती हैं। आकाश का नीला रंग, गहरे समुद्र के जल का रंग, सूर्योदय तथा सूर्यास्त के समय सूर्य का रक्ताभ दिखार्इ देना, कुछ ऐसी अदभुत परिघटनाएँ हैं, जिनसे हम परिचित हैं। किसी वास्तविक विलयन से गुजरने वाले प्रकाश किरण पुंज का मार्ग हमें दिखार्इ नहीं देता। तथापि, किसी कोलॉइडी विलयन में जहाँ कणों का आकार अपेक्षाकृत बड़ा होता है, यह मार्ग दृश्य होता है।
(a) टिंडल प्रभाव
(b) स्वच्छ आकाश का रंग नीला क्यों होता है :
(c) सूर्योदय तथा सूर्यास्त के समय सूर्य का रंग
(a) टिंडल प्रभाव
(b) स्वच्छ आकाश का रंग नीला क्यों होता है :
(c) सूर्योदय तथा सूर्यास्त के समय सूर्य का रंग
यदि आप भी दुसरे स्टूडेंट्स / छात्र को ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी देना चाहते है तो इसे फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर अधिक से अधिक शेयर करे | जितना ज्यादा शेयर होगा, छात्रों को उतना ही लाभ होगा | आपकी सुविधा के लिए शेयर बटन्स नीचे दिए गए है |
विस्तार से अध्याय देखें